गांडेय विधानसभा उपचुनाव में कल्पना बनी उम्मीदवार, किया नामांकन

admin

गिरिडीह

पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने सोमवार को गांडेय विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल कर दिया। इस दौरान राज्य के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, मंत्री बसंत सोरेन, मंत्री सत्यानंद भोक्ता और कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम मौजूद रहे। उन्होंने एक दिन पूर्व ही ससुर व झामुमो प्रमुख गुरूजी शिबू सोरेन और रूपी सोरेन से आशीर्वाद लिया था।  कल्पना सोरेन ने नामांकन से थोड़ी देर पहले नामांकन स्थल पर पूर्व विधायक व राज्यसभा सांसद सरफराज अहमद का पैर छूकर आशीर्वाद लिया। नामांकन के बाद इंडिया के नेता एक सभा में शामिल हों रहे हैं।

सरफराज अहमद के इस्तिफे से खाली हुई थी सीट

झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक सरफराज अहमद ने 31 दिसंबर 2023 को गांडेय विधानसभा सीट से इस्तिफा दे दिया था। उसके बाद से यह सीट खाली हो गयी थी। सरफराज अहमद पिछले महीने राज्यसभा चुनकर भेजे गये। बताया जाता है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा के लिए यह सीट आदिवासी और मुस्लिम वोटरों की वजह से सुरक्षित मानी जाती है।

20 मई को मतदान

गांडेय विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान 20 मई को सम्पन्न होंगे, जो लोकसभा चुनाव का पांचवा चरण है। इस तारीख को चतरा , कोडरमा और हजारीबाग लोकसभा सीट के लिए भी मतदान होंगे। लोकसभा चुनाव के मतगणना के साथ ही इस सीट के वोटों की गिनती भी 4 जून को होगी

Share This Article
Leave a comment