मेडिकल सपोर्ट स्कीम कमेटी की बैठक बुधवार को आयोजित की गई। बैठक के दौरान अगस्त एवं सितंबर 2023 में जमा हुए सभी आवेदनों पर विचार-विमर्श किया गया जिसमें कुल 38 आवेदनों में से 30 ( जिसमें 23 अस्थायी एवं 7 स्थायी कर्मचारी शामिल है) को नियमानुसार सही पाया गया.
Jamshedpur : मेडिकल सपोर्ट स्कीम कमेटी की बैठक बुधवार को आयोजित की गई। बैठक के दौरान अगस्त एवं सितंबर 2023 में जमा हुए सभी आवेदनों पर विचार-विमर्श किया गया जिसमें कुल 38 आवेदनों में से 30 ( जिसमें 23 अस्थायी एवं 7 स्थायी कर्मचारी शामिल है) को नियमानुसार सही पाया गया. फलस्वरूप लगभग 14 लाख रुपये की राशि का लाभ उपरोक्त कर्मचारियों को मिला. बैठक में सेक्रेटरी अमितेश पांडेय, डॉक्टर एसएल श्रीवास्तव, अनिल शर्मा, एचएस सैनी, अजय भगत, अमित कुमार सिंह और मनोज शर्मा शामिल थे.
इन्हें मिला मेडिकल सपोर्ट स्कीम का लाभ
जगतार सिंह, ब्रजेश कुमार सिंह, के शंकर राव, अनूप कुमार शर्मा, मंटू कुमार सिंह, जितेंद्र सिंह, दिलीप कुमार साह, संजय कुमार साह, राजीव कुमार सिंह, विकाश कुमार, मानस अधिकारी, कुमार पंकज, ए के सिंह, बीरेंद्र कुमार सिंह, डी श्रीनिवास राव, झारेश्वर बारी, बिनोद कुमार, संजय कुमार, राज कुमार, अरुण कुमार सिंह, मोहम्मद नसीम, प्रदीप कुमार दास, कुंदन कुमार, सुनील कुमार, अमित कुमार दुबे, हृषिकेश सिंह, रमन कुमार सिंह एवं रीमा श्रीवास्तव शामिल हैं.