राहुल ने कहा कि हमेशा की तरह बीजेपी झूठ का सहारा ले रही है. नेता विपक्ष ने कहा कि बीजेपी उन्हें चुप कराने के लिए बेताब हैं क्योंकि वो सच्चाई बर्दाश्त नहीं कर सकती. राहुल गांधी ने कहा कि पार्टी चाहे कुछ भी कर ले लेकिन वो हमेशा उन मूल्यों के लिए बोलते रहेंगे जो भारत को परिभाषित करते हैं.
अमेरिका में सिखों पर दिए बयान को लेकर कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर बीजेपी लगातार हमला कर रही है. बीते दिनों ही पार्टी और सिख समुदाय के लोगों ने दिल्ली में राहुल के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया था. वहीं अब इस मामले पर राहुल का बयान सामने आया है. सोशल मीडिया पर उ्नहोंने एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बीजेपी पर झूठ फैलाने का आरोप लगाया है.
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि बीजेपी अमेरिका उनकी टिप्पणी को लेकर देशभर में झूठ फैला रही है. उन्होंने सवाल किया कि ‘मैं देश-विदेश के हर सिख भाई-बहन से पूछना चाहता हूं- मैंने जो कहा, उसमें कुछ गलत है क्या? क्या भारत को एक ऐसा देश नहीं बनना चाहिए जहां हर सिख – और हर भारतीय – बिना किसी डर के स्वतंत्र रूप से अपने धर्म का पालन कर सके?’